
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली जिले के बाली उपखण्ड के लाटाडा व पीपला की पहाडियों पर लगी आग, वन विभाग क्षेत्र के लाटाडा व पीपला कि पहाडियों पर अज्ञात कारणों से आग लगी हुई है, वनकर्मी आग पर काबू काबू करने के प्रयास जारी है। आग दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। बुझाने को लेकर प्रशासन की और से प्रयास जारी है। लाटाडा व पीपला कि पहाडियों पर कतारनुमा आग दूर दराज से रात्रि में दो-तीन दिन से देखी जा रही है। आग धीरे-धीरे विकराल हो रही है, विभाग सवेरे से ही आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे है। इस आग पर काबू पाने के लिए क्षेत्रिय वन अधिकारी सादडी जितेन्द्र सिंह शेखावत, सेवाडी चौकी प्रभारी ईश्वरसिंह, राजकुमार , लाटाडा से सतीश कुमार, मुनेश मंडेल सहित ग्रामीणों कि मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी।
ऐसे होता है दावानल पर काबू : सेवाडी चौकी प्रभारी ईश्वरसिंह बताया कि जंगल की आग पर काबू पाने के लिए आग ज्यादा ऊपर नही होने पर दमकल से बुझाया जाता है। आग ऊँचाई पर होने पर पगडंडियों के रास्तों से पहुँचकर आग को बुझाया जाता है और आग आगे नही बढ़े इसको लेकर गेप बनाकर बीच की घास को हटाया जाता है।
सेवाडी के निकट लाटाडा व पीपला की पहाडियों पर लगी आग का द्रश्य।


