
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर मंत्री ने लिया जायजा दिए आवश्यक निर्देश
पाली /जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आज गुरुवार को आगामी 29 मार्च को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के दौरे को लेकर जिले के सोनाणा खेतलाजी मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने वहां के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर (जूनी धाम)मंदिर ट्रस्ट सदस्य सहित एसपी चुनाराम जाट एडीएम बाली शेलेन्द् सिंह एएसपी बाली उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार देसूरी सहित मौजूद रहे आला अधिकारी मौजूद


