
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
पाली-पुलिस थाना सादडी द्वारा ए.टी.एम. से छेडछाड कर रूपये ऐठने वाले एक शातीर गिरोह का पर्दाफास उक्त गिरोह द्वारा उदयपुर, जयपुर, दिल्ली, बाली में भी इस प्रकार की वारदाते करना स्वीकार किया हैं।घटनाक्रमः- चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि” दिनांक 27.03.2025 को प्रार्थी भरत कुमार निवासी सादडी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 26.03.2025 को प्रार्थी ने अपने एटीएम से गांछा की ढाल स्थित एसबीआई एटीएम से शाम के वक्त 10 हजार रूपये निकाले जिस पर खाते से रूपये निकलने का प्रार्थी को मैसेज प्राप्त हुआ मगर रूपये एटीएम से नहीं निकले तथा एटीएम से जिस स्थान से रूपये निकलते हैं उस जगह काली पटटी लगी हुई दिखाई दी। थोडी देर बाद प्रार्थी पुनः एटीएम गया तो एटीएम में वो काली पटटी नहीं मिली। इस प्रकार की घटना उक्त एटीएम में पिछले तीन-चार दिन से लगातार हो रही हैं। फिर बाद में पता चला कि नरेश कुमार निवासी सादडी, सुखराज चौधरी निवासी सादडी, विजय कुमार निवासी सादडी ने भी उक्त एटीएम से रूपये निकाले थे मगर रूपये खाते से विड्रोल हो गये लेकिन एटीएम से बाहर नहीं निकले। इस प्रकार अज्ञात लोगो ने प्रार्थी व आम लोगो के साथ धोखाधड़ी कर रूपये हडपे हैं। वगैरा के संबंध में प्रकरण संख्या 70/2025 थाना सादडी पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली राजेश यादव के सुपरविजन में हनवंतसिह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी जिला पाली के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने तत्परता दिखाते हुये कस्बा सादडी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुलजिमान 1. निरज कुमार बैरवा पुत्र रूपलाल उम्र 21 साल निवासी कुंडेरा डुंगर सिकराय, पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा व 2. सुनिल पुत्र शिवदयाल बरैवा उम्र 19 साल निवासी मानुपर पुलसि थाना मानपुर जिला दौसा को गिरफ्तार गया।
गठीत टीमः-
1 हनवन्त सिंह सोढा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी
- भगवानसिंह सउनि थाना सादडी
- खेताराम मुआ. 105 पुलिस थाना सादडी
- अमर चन्द कानि. 659 पुलिस थाना सादडी
- सुरेन्द्र कानि. 1544 पुलिस थाना सादडी (आसूचना अधिकारी विशेष भूमिका)
- देवाराम कानि. 1857 पुलिस थाना सादडी
- लक्ष्मणदान कानि. 1857 पुलिस थाना सादडी
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरणः-
- निरज कुमार बैरवा पुत्र रूपलाल उम्र 21 साल निवासी कुंडेरा डुंगर सिकराय, पुलिस थाना मानपुर जिला दौसा व 2. सुनिल पुत्र शिवदयाल बरैवा उम्र 19 साल निवासी मानुपर पुलसि थाना मानपुर जिला दौसा


