
PALI SIROHI ONLINE
पाली-राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत पहुंचे आउवा पेनोरमा का किया अवलोकन
पाली 13 अप्रैल। प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत आज रविवार को मारवाड़ जंक्शन के आउवा के कामेश्वर महादेव मंदिर स्थित सत्याग्रह उद्यान पहुंचे, सत्याग्रह उद्यान स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को दीप प्रज्वल कर फूलों द्वारा श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने 1857 में शहीद हुए शहीदों के श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया। उन्होंने सामूहिक बलिदान करने वाले वीरों एवम् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों और आउवा की वीरता का बखान किया साथ ही उन्होंने सत्याग्रह उद्यान के रखरखाव के लिए सुझाव प्राप्त कर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम पश्चात निमंत्रित मेहमानों का स्वागत समारोह आयोजन कर वीरों की वीरता के बखान में लिखित “नमन करु सौ बार आऊवा धर कण ने” गीत बजाया गया देवल मां के आशीर्वाद लिया।
वे कार्यक्रम पश्चात मेला चौक स्थित 1857 स्वतंत्रता संग्राम पैनोरमा स्थल पहुंचे उन्होंने पैनोरमा देखा साथ ही इतिहास बताया, पैनोरमा के रखरखाव के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये
इसके पश्चात उन्होंने मां सुगाली के दर्शन कर प्रस्थान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में एसडीम महावीर सिंह जोधा, नायब तहसीलदार, थाना अधिकारी चैतराराम, पूर्व सरपंच, प्रशासक, योगेश्वरी , केसर सिंह सहित आउवा के प्रबुद्धजनो सहित समाज के कवियों गणमान्य सहित जन समुदाय उपस्थित रहा