
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के चंडावल थाना क्षेत्र के अटबड़ा गांव में कुछ लोगों की पिटाई से एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या करने और उसके बाद एक युवक द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। जिस युवक ने जहर खा लिया वह अजमेर अस्पताल में भर्ती है। इसके पहले वह ब्यावर में भर्ती करवाया था। घटना करीब एक माह पहले की बताई जा रही है। पुलिस को इनपुट मिला कि लड़की और युवक की पिटाई में अटबड़ा के ही कुछ लोगों का हाथ है। इनमें सताधारी दल से जुड़े नेता और गांव में प्रभावशाली परिवार शामिल हैं। उनके प्रभाव व भय से मृतका व घायल के परिजन चुप्पी साधे हैं। आरोपियों का खौफ ऐसा है कि आनन-फानन में मृत नाबालिग का शव बिना पोस्टमार्टम करवाए दफना दिया गया। पूरा मामला पुलिस के पास मुखबिर के जरिए अब पहुंचा है। जिस पर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार अटबड़ा में एक नाबालिग लड़की और सिनला गांव के स्वजाति युवक की सगाई की बात परिजन कर रहे थे। 9 मार्च सुबह 10 बजे के करीब सिनला गांव का युवक अटबड़ा में होने वाली मंगेतर से मिलने पहुंचा था दोनों घर के पास बाड़े में खड़े होकर बातें कर रहे थे। तभी, उधर से गुजर रहे चार-पांच दोस्तों ने उन दोनों को बाड़े में देख पहले टोका और फिर बाद में दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर रवाना किया। उसी दिन घर पहुंच बदनामी के डर से लड़की ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। दूसरे दिन 10 मार्च को लड़की के सुसाइड की सूचना पर युवक ने जहर खा लिया, तबीयत बिगड़ने पर परिजन ब्यावर अस्पताल ले गए। जहां से उसे अजमेर रेफर किया, इसकी स्तिथी अब भी स्थिर है


