
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 14 साल की नाबालिग ने अपने ही सगे मामा और उसके दो दोस्तों के खिलाफ गैंग रेप करने, वीडियो बनाने, वायरल करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
मामले में सोजत सिटी सीओ जेठू सिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उसका मेडिकल करवाया है और आगे की जांच जारी है।
मामा पर जबरदस्ती करने का आरोप
घटना पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र की है। 14 साल के नाबालिग के ताऊ ने 23 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसकी भाभी अपने तीन बच्चों के साथ शिवपुरा थाना क्षेत्र में अपने पीहर में रहती है। 19 अप्रैल को उसकी 14 साल की भांजी को उसका मामा उसके गांव छोड़कर चले गए। 21 अप्रैल को नाबालिग 14 साल की भांजी ने उसकी मां और पत्नी को बताया कि उसके मामा ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की है। जिसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर किसी से कुछ नहीं बताने की धमकी दी है। यह सुन उनके होश उड़ गए।
मामा के दोस्तों ने भी किया रेप
इसके साथ ही FIR में आरोप लगाया कि नाबालिग के मामा के दो दोस्तों ने भी उसके साथ दीपावली के 2-3 दिन बाद ज्यादती की ओर वीडियो बनाया। आरोप है कि उसे नशे का इंजेक्शन भी दिया गया। उसके मामा ही उसके दोनों दोस्तों को लेकर आया था। घटना को लेकर उसने अपने ननिहाल में बताया कि लेकिन उसे ही डांट दिया गया। फरवरी में पाली के एक निजी हॉस्पिटल में लाकर सोनोग्राफी करवाने सहित कई आरोप लगाए। रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से आरोप लगाया कि गया कि 10 अप्रैल 2025 को उसे अकेला देख कर उसके मामा ने उसके साथ फिर से जबरदस्ती की। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।


