PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक मां ने अपनी ही बेटी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ करवाया हैं। जिसमे बेटी पर 43 तोला सोने के जेवर और मकान धोखे से हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जॉच में जुटी हैं।
औद्योगिक थाने की sho पाना चौधरी ने बताया कि इंटतरा मेड़तियान हाल समर्थ नगर पाली निवासी लहर कंवर पत्नी स्व. सुरसिंह ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें जोधपुर निवासी बेटी सागर शेखावत पत्नी अनिरुद्धसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में आरोप हैं की बेटी सागर शेखावत ने 43 तोला सोने के जेवर और एक करोड़ रुपए धोखे से हड़प लिए।
रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में पीड़िता के पति सुरसिंह कुंपावत को हृदयाघात होने से लकवा हो गया था। अहमदाबाद में इलाज के बाद बेटी सागर शेखावत जोधपुर अपने घर लेकर आ गई। पति-पत्नी वहीं रहने लगे। आरोप है कि 5 अगस्त 2019 को सागर ने मेरे पति व उसे झांसे में लिया और एसबीआई स्टेशन शाखा पाली के लॉकर में रखे गहने निकलवा कर हड़प लिए। आरोप हैं कि अभिषेकसिंह, लहर कंवर का छोटा पुत्र महेंद्रसिंह उनके बीमार पति को साथ लेकर पाली आए थे। पीड़िता लहर कंवर ने आरोप लगाया कि उनका 43 तोला सोने के गहने उनकी बेटी सागर शेखावत ने हड़प लिए। जिसके तनाव में आने से उनके पति की भी मौत हो गई। पति-पत्नी के आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंकों के एटीएम, संपत्तियों के पट्टे, रजिस्टियां अन्य दस्तावेज, एफडी के दस्तावेज, पोस्ट ऑफिस और विभिन्न वित्तीय संस्थाओं में जमा पूंजी के दस्तावेज भी सागर ने छीन लिए। पाली के सुभाष नगर ए में एक करोड़ का मकान भी खुद के नाम करवा लिया। आरोप है कि दो करोड़ 30 लाख हड़प लिए। पति के इलाज के नाम पर बेटी ने कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए, जबकि लहर कंवर पढ़ी लिखी नहीं है वह सिर्फ हस्ताक्षर कर सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की हैं।