PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गाड़ी साइड में करने की बात पर रविवार दोपहर को शराब का ठेका चलाने वाले दो जनों ने पिता-पुत्र को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। इसको लेकर घायल ने औद्योगिक थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
औद्योगिक थाने के थानाप्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली शहर के सुभाष नगर रहने वाले विष्णु कांत पुत्र (36) जगदीश चन्द्र दर्जी ने रिपोर्ट दी।
उसने बताया कि वह सुभाष सर्किल के निकट उसकी ओम टेलर नाम से सिलाई की शॉप है। दोपहर के समय वह स्कूटी लेकर घर जा रहा था। इस दौरान उसके निकट ही शराब की शॉप संचालित करने वाला रविंद्र सिंह के पिता भवानी सिंह ने उसकी शॉप के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।
इसको लेकर उसे गाड़ी साइड में करने की बात कही। इससे वह गुस्सा हो गया। इसके बाद भवानी सिंह और रविंद्र सिंह उससे सड़क पर ही मारपीट करने लगे। इसे देखकर उसके पिता विष्णुकांत बचाने आए। आरोप है कि आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। दोनों घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।

