
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों बाइक के साथ साईकिल चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। हाउसिंग बोर्ड के बाद अब शहर के केशव नगर से घर के बाहर रखी एक साईकिल चोरी कर युवक ले गया। घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दी। पुलिस जांच में जुटी है।
पाली शहर के केशव नगर निवासी कैलाश सिंह पुत्र रामसिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 23 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे उसका बेटे घर के बाहर अपनी साईकिल खड़ी कर अंदर गया। करीब आधे घंटे बाद बाहर आया तो साईकिल नदारद मिली। आस-पास ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में एक घर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक साईकिल ले जाते हुए नजर आया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर जांच शुरू की।


