
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि पारिवारिक काम से वह पत्नी के साथ गांव गया था। पीछे लॉकर में रखे 9 लाख रुपए और करीब डेढ़ तोला सोने के गहने चोरी हो गए। मामले में उन्होंने घर पर काम करने आने वाली एक महिला पर शक जाहिर किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।
कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि पाली के बापूनगर विस्तार निवासी 48 वर्षीय सुकनराज पुत्र छोगाराम मालवीय लौहार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मेरे घर के नीचे हॉल में पत्नी पुरण साडी फॉल का काम करती है और ऊपर हम परिवार सहित रहते है। मकान के बेडरूम की अलमारी में एक लॉकर बना हुआ है। जिसमे लड़कों कि शादी और पढ़ाई के लिए बचाकर 9 लाख रुपए रखे हुए थे। साथ ही पत्नी पुरण के सोने की चैन, दो अंगूठियां भी रखी हुई थी।
रिपोर्ट में बताया कि 21 अप्रेल को वह अपनी पत्नी के साथ जवाली गांव सामाजिक कार्यक्रम में गया था। 28 अप्रेल को रुपयों की आवश्यकता होने पर लॉकर खोला तो उसमें रखे 9 लाख रुपए और पत्नी के गहने गायब मिले। रिपोर्ट में बताया कि उनके गांव जाने के दौरान पीछे से चोरी की वारदात को किसी ने अंजाम दिया। रिपोर्ट में बताया कि सुगना देवी जो उनकी पत्नी के पास काम करती है। घर की एक चाबी उसके पास भी रहती है। उन्होंने उस पर भी चोरी करने का शक जताया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।


