
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक परिवार में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी। परिवार के 3 लोग किसी काम से कार लेकर सोजतरोड के लिए निकले लेकिन बीच रास्ते उनकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में तीनों चोटिल हो गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
बेकाबू होकर पलटी कार
सोजतरोड के SHO जबर सिंह ने बताया कि डिंगोर की प्याऊ निवासी रणजीतसिंह, अजयपालसिंह के परिवार में शादी थी। एक बच्चे के साथ दोनों कार से सोजतरोड कुछ खरीदारी करने आ रहे थे। इस दौरान सवराड़ गांव के निकट इनकी कार असंतुलित होकर सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में तीनों चोटिल हो गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।


