PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड | शहर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि कायनात पत्नी मोहम्मद समीर उर्फ फारूक उम्र 40 साल निवासी घोसी मोहल्ला आबूरोड अपने ही घर में बने अंडर ग्राउंड में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला के रीड की हड्डी का इलाज चल रहा था और महिला बीमारी से ग्रसित थी और महिला मानसिक तनाव में थी। इसके चलते आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द किया है। महिला के पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

