
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में हॉस्पिटल के सामने दो बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को बांगड़ हॉस्पिटल के मुख्य गेट के सामने मिठाई की शॉप से सड़क पर आ रहे युवक की बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार बिठू मोरिया (रोहट) निवासी राजाराम (55) पुत्र पोमाराम प्रजापत और सिनगारी गांव (रोहट) निवासी उंगली देवी (52) पत्नी मदनलाल प्रजापत घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार राणावास गांव निवासी यश पुत्र भंडाराम भी चोटिल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां तीनों का इलाज जारी है।


