
PALI SIROHI ONLINE
खाजूवाला। बालक को शराब पिलाकर उसके साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पोक्सो व एससीएसटी की धाराओं में आरेापी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाले 10 वर्षीय बालक को बुलाया। उस समय बालक के परिजन अन्यत्र गए थे। आरोपी के घर पर भी कोई नहीं था। इस पर आरोपी ने मौका पाकर शराब मंगवाई। शराब खुद पी तथा बालक को भी पिलाई।
शराब के नशे में बालक के साथ कुकर्म किया। बालक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जब पूछा तो बालक ने आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।