
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा में 14 साल की नाबालिग ने गेहूं में डालने वाली कीटनाशक दवा की 14 गोलियां निगल लीं। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने इलाज के लिए उसे उदयपुर रेफर कर दिया
रविवार सुबह रेंगाराम की बेटी ने घर में रखी सल्फास की गोलियां निगल लीं। कुछ ही मिनटों में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों के पूछने पर उसने सल्फास की डिब्बी की तरफ इशारा किया।
रविवार सुबह रेंगाराम की बेटी ने घर में रखी सल्फास की गोलियां निगल लीं। कुछ ही मिनटों में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों के पूछने पर उसने सल्फास की डिब्बी की तरफ इशारा किया।
परिजन तुरंत उसे पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक घटना को एक घंटे से अधिक का समय हो चुका था।
किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था की। हालत गंभीर होने के कारण वह किसी सवाल का जवाब नहीं दे पा रही थी।


