
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शुक्रवार की सुबह एक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की नाक की हड्डी टूट गई। वही दूसरे युवक के सिर में गंभीर चोट आई। ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी 19 साल का रेहान पुत्र अल्लाहरखा खान अपने दोस्त के साथ धर्ममपुरा स्थित उर्स में गया था। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे वह इंद्रा कॉलोनी अपने घर जा रहा था। इस दौरान नहर पुलिया शिवाजी सर्किल के निकट नया गांव की तरफ से स्कूटी पर आ रहा 20 साल का मोहित पुत्र पप्पूराम उससे टकरा गया। इस हादसे में मोहित के नाक की हड्डी टूट गई वही रेहान के सिर में गंभीर चोट आई। दोनों को इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेहान को जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। मोहित जनरल स्टोर चलाता है जो सब्जी मंडी सब्जियां लेने जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।


