
PALI SIROHI ONLINE
पाली में बुधवार करीब साढ़े चार बजे हाइवे पर एक तूफान गाड़ी बेकाबू होकर खाई में उतरने से पलटी खा गई। हादसे में 6 जने घायल हो गए और 6 जनों को हल्की चोटें आई। घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़े 11 लोग तूफान गाड़ी में सवार होकर गुड़गांव से आबूरोड ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रहे थे। इस दौरान पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में हाइवे पर नया गांव रीको के निकट इनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर खाई में जाकर पलट गई।
गाड़ी में ड्राइवर सहित 12 जने सवार थे। इस हादसे में 6 जने घायल हो गए और छह जनों को मामूली चोटें आई। सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है। हादसे में तूफान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे क्रेन की सहायता से खाई से सड़क पर लाया गया।


