PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक वृद्ध और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। जहां अपनों की मौत की खबर ने उन्हें तोड़कर रख दिया। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी।
पाली जिले के खारड़ा रोड पर मंगलवार शाम को सड़क किनारे गंभीर घायल हालत में पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल गांव निवासी 40 साल का रमेश पुत्र पोमाराम मेघवाल मिला। जिसे एम्बूलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि किसी काम से वे बाइक लेकर गए हुए थे। जहां वे घायल हालत में मिले उसके पास ही बाइक पड़ी मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटे है।
घर के बाहर खड़े वृद्ध को मारी टक्कर, मौत
इसी तरह मंगलवार को जिले के बडली (सांडेराव) गांव में 70 साल के वृद्ध दूदाराम पुत्र खीमाराम मेघवाल अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने पर उन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।