
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधानसभा प्रभारी कांग्रेस, सिसोदिया के फालना में प्रथम आगमन पर किया बहुमान।—————-। बाली विधानसभा प्रभारी कांग्रेस ,देवी सिंह सिसोदिया कुड़ी के नियुक्ति के प्रथम फालना आगमन पर रावणा राजपूत समाज बंधुओ ने पुष्पा हार पहनाकर सिसोदिया का बहुमांन किया, सिसोदिया के बाली विधानसभा प्रभारी कांग्रेस बनने पर रावणा राजपूत समाज में खुशी की लहर है। इस अवसर पर बाली तहसील पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह सिसोदिया , सुख सिंह खंगारोत ,भवानी सिंह बेड़ा ,उत्तम सिंह देवड़ा, इंद्र सिंह मेंफावत,पार्षदश्रीपाल सिंह आदि रावणा राजपूत समाज बंधु उपस्थित थे।