
गणेश परमार
जिला मुख्यालय सिरोही में नेताजी सुभाष हवाई अड्डा बनाये जाने एवं नेताजी के नाम से नामकरण को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
गोयली| रियासतकाल से सिरोही जिला रहा अपेक्षित, हर हाल में जिला मुख्यालय सिरोही पर नेताजी सुभाष के नाम से नेताजी हवाई अड्डे का नामकरण हो यह मांग है नेताजी फाउण्ड़ेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल की
अखिल भारतीय ‘‘भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति मुख्यालय सिरोही के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने सिरोही जिले को स्मार्ट जिला घोषित कराने की कवायद एवं सिरोही जिला गोद अभियान के अन्तर्गत सिरोही जिला मुख्यालय पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के नाम पर नेताजी सुभाष हवाई अड्डा बनाये जाने हेतु देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी एवं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को अपने कार्यालय पत्र क्रमांक 1950 20 दिसम्बर 2024 को बतौर ज्ञापन प्रस्तुत कर जिला मुख्यालय सिरोही में नेताजी सुभाष हवाई अड्डा बनाये जाने एवं नेताजी के नाम से नामकरण किये जाने की पूरजोर मांग पूर्व में की जा चुकी है।
नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल की मंशा है कि मै मेरे सिरोही जिले के चहुँमुखी प्रगति एवं विकसित जिला घोषित कराने की कवायद के तहत जिला मुख्यालय सिरोही जो कि रियासतकाल से अपेक्षित है तथा इस जिले के साथ भेदभावपूर्ण निति अपनाई गई हैं इस जिले में कई नेता व नेतिया पैदा हुई ? …. लेकिन सिरोही जिला मुख्यालय के विकास की पवित्र भावना कभी भी नहीं अपनाई। यह सिरोही जिले के लिए खेदजनक व दुर्भाग्यपूर्ण बात है। मैं चाहता हॅू कि जिला मुख्यालय सिरोही की जनता जनार्दन मेरी पवित्र भावनाओं का आदर करे एवं सिरोही के समस्त सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनता जनार्दन व राजनैतिक पार्टीयों के नेताओं से निवेदन है कि मैंने 20 जुलाई 2024 को अपने जन्म दिवस पर सिरोही जिला गोद लेकर इसे स्मार्ट जिला घोषित कराने की कवायद में जुटा हुआ हॅॅू। इसी कडी के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर ’’नेताजी सुभाष के नाम से नेताजी सुभाष हवाई अड्डा’’ बनाने की मेरी पूरी मंशा है। लेकिन यह खेदजनक व दुर्भाग्यपूर्ण बात है स्मरण है कि हमारे ही कुछ नेता आबूरोड़ को ज्यादा तवज्जो देना चाह रहे है ? यह चिन्ताजनक बात है।
नेताजी फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुंबाराम मेघवाल ने राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से मीडिया के माध्यम से एक बार फिर ध्यानाकर्षित किया जा रहा है कि भाजपा नित राज्य एवं केन्द्र सरकार हर हाल में जिला मुख्यालय सिरोही मंे नेताजी के नाम नेताजी हवाई अड्डा बनाने की घोषणा करावें। मेघवाल ने कहा कि मैने अपनी नौकरी का भी राष्ट्रहित मंे त्यागकर नेताजी के लिए लम्बी लडाई लड रहा हॅू एवं पिछले 20 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के रूप में अपनी उम्दा व उत्कृष्ट सेवाएं देकर भाजपा का नाम गौरवान्वित किया जा रहा है इस हेतु भारतीय जनता पार्टी के लोगो को मेरी देश सेवा पर नाज होना चाहिए जबकि हमारे ही कुछ लोग मुझे व मेरे भारत के वीर लाडले महान स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के कार्यो में रोडा अटका रहे हैं इससे सिरोही का विकास रूका हुआ हैं। भाजपा नित सरकार से मेरा निवेदन है कि मेरी पवित्र भावनाओं का आदर कराते हुए मेरी मांग को स्वीकार कर जिला मुख्यालय सिरोही में नेताजी का हवाई अड्डा बने।
मैं व्यक्तिशः तौर से सिरोही जिले के विकास हेतु विशेष प्रयासरत इसलिए भी हॅू कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय एवं मुख्यालय सिरोही में स्थापित है। अतः नेताजी के नाम हवाई अड्डा बनाये जाने की मेरी मांग न्यायोचित है। इससे सिरोही जिले का गौरव पूरे देश में डंका बजायेगा। मैं इस देश में रहॅू या न रहॅू लेकिन मेरी राष्ट्रभक्ति हमेशा बोलती रहेगी और यह सैलाब चलता रहेगा।
मेघवाल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। मैने राष्ट्रहित में अपनी संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता व वचनबद्धता को दोहराने का संकल्प लेते हुए सिरोही जिले को गोद लेकर यह सघन अभियान व कवायद पूरे जिले में प्रतिदिन अभियान चलाये जा रहे है।
अतः सिरोही का हर नागरिक मेरी राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले तथा भाजपा नित सरकार से भी अपेक्षा है कि यह सरकार उदारवादी नीति अपनावे तथा इस मामले में मेरी हर संभव मदद करे अन्यथा आने वाले वक्त में भारतीय जनता पार्टी को काफी बडा नुकसान होने की संभावना हो सकती है। इस हेतु आबूरोड़ एयरपोर्ट का मामला त्यागकर जिला मुख्यालय सिरोही में ही नेताजी के नाम हवाई अड्डा बने ऐसी मेरी सरकार से उम्मीद है।
मुझे विश्वास है कि सिरोही जिले का हर शख्स व मीडिया कंधे से कंधा मिलाकर देशभक्ति व्यक्ति की पवित्र भावनाओं का आदर कर रचनात्मक सहयोग प्रदान करे।