
PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना ग्राम में राम नवमी के उपलक्ष् में विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल के बैनर तले, सर्व हिन्दू समाज धर्म सभा का आयोजन कर नाना में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें संगठन वक्ता पाली विभाग मंत्री शैतान सिंह बिरौलिया का मार्गदर्शन रहा एवं गोमुख आश्रम आबूराज से महंत संकादिख जी के सानिध्य में कार्यकर्म होगा ।
जिसमें बद्रीनाथजी मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते बद्रीनाथजी धाम शोभायात्रा समापन किया गया । शोभायात्रा में केसरिया पताका हाथ मे लिए हुए माता बहने युवाओं बुजुर्ग जय श्री राम के जय घोष के साथ जयकारे लगाते चल रहे थे, इस शोभायात्रा से नाना में माहौल भक्ति मय नजर आया, इस कार्यक्रम में सर्व हिन्दू समाज के लोगो के साथ साधु संत, विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक व्यापारी ग्रामीण सम्मलित हुए,सोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया





