
PALI SIROHI ONLINE
दुजाना बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे पर अचानक आपस में भिड़े आवारा सांड
तखतगढ 6 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के ग्राम पंचायत दुजाना बस स्टैंड से गुर्जर नेशनल हाईवे 325 सड़क पर रविवार को दो बेसहारा सांड लड़ते लड़ते नेशनल हाईवे के बीच पहुंच गए। जिस से हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों में भी अफरा तफरी जैसा माहौल हो गया। आस पास लोगो की भीड़ जमा हो गई। वाहन चालकों को सड़क पर आवाजाही में काफी मुश्किले उठानी पड़ी। समाज सेवी करण सिंह राजपुरोहित ओर दुकानदारों ने सांडो पर पानी का छिड़काव कर बड़ी मशक्कत से छुड़वाया। यह है कि हाईवे पर घूमते पर शहर पशुओं को हटाने एवं पकड़ने में ना तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ध्यान दे रही नही स्थानीय ग्राम पंचायत किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं।


