
PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना बेडा विधुत विभाग जीएसएस के अधिनस्त गावो में विधुत कटौती रहेगी। विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता सुभम शर्मा ने बताया विधुत उपकरणों के रख रखाव को लेकर दिनांक 27/03/2025 को सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक नाना बेड़ा भंदर कोठार चामुंडेरी लुंडादा लालपुरा मालनु वेलार् चिमनपुरा अमलिया ठंडीबेरी भिमाना कोयलवाव काकराडी आदि गाँवो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


