
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के कुई सांगणा वन क्षेत्र में मंगलवार रात को आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही हिरापूरा वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रात करीब 9:30 बजे लगी इस आग ने करीब एक हेक्टेयर वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। हिरापूरा वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
वन विभाग की टीम ने परंपरागत तरीकों का इस्तेमाल करते हुए लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गर्मी का मौसम शुरू होते ही पहाड़ी क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।


