
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबु-माउंट आबू के सनसेट नाका के पास वन विभाग को गश्त के दौरान एक मृत मादा भालू मिली। भालू के शरीर पर घाव के निशान थे और मुंह व आंखों के पास से खून निकला हुआ था।
उप वन संरक्षक वन्यजीव शुभम जैन के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जांच में भालू के सभी अंग जैसे बाल, खाल, दांत और नाखून सही पाए गए।
वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की। डीएफओ शुभम जैन की देखरेख में तीन पशु चिकित्सकों – डॉ. अमित चौधरी, डॉ. प्रियंका और डॉ. दिनेश ने पोस्टमॉर्टम किया।
प्राथमिक जांच में भालू की उम्र 13-14 वर्ष पाई गई। मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार भालू कुछ दिनों से भूखी भी थी।
पोस्टमॉर्टम के बाद वन विभाग की टीम की मौजूदगी में भालू का ट्रेवर्स टैंक के जंगल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह, वनपाल मोहन चौधरी, वन रक्षक रामकुमार यादव, अंकित राजपुरोहित, विनोद कुमार और दशरथ सिंह मौजूद रहे।


