
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। GRP थाने के कॉन्स्टेबल की नजर पड़ी तो अधिकारियों को सूचित कर मालगाड़ी को रुकवाया और समय रहते आग आग पर काबू पा लिया। घटना में वैगन में रखी कुछ केबल्स जल गई।
मारवाड़ जंक्शन GRP थानाप्रभारी देवाराम देवासी ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अजमेर से आबूरोड की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी। उसके एक वैगन में आग लग रही थी। जिसे जीआरपी थाने के कॉन्स्टेबल ओमाराम विश्नोई ने देखा तो उन्हें सूचना दी। इस पर आरपीएफ एवं डीएफसी को सूचना देकर मालगाड़ी को रूकवाया। डीएफसी रेलवे ट्रैक न्यू मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। से जीआरपी, आरपीएफ एवं डीएफसी कार्मिकों ने आग को काफी प्रयास के बाद बुझाया। इस हादसे में मालगाड़ी के वैगन में रखे इलेक्ट्रिक केबल्स को नुकसान पहुंचा।


