
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 8 लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से 66 हजार 470 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए। SP चुनाराम जाट ने बताया कि रविवार को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला।
इस पर कोतवाल अनिल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में टीम शहर के केशव नगर सेंचुरियन गार्डन रोड पर दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। जहां से जुआ खेल रहे 8 लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से 66 हजार 470 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए। इस कार्रवाई में ASI भंवरूराम, कॉन्स्टेबल महेश कुमार की मुख्य भूमिका रही।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पाली के भैरूघाट घांचियों का बास निवासी 24 साल के प्रवीण पुत्र जगदीश कुमार, पाली के सुंदर नगर निवासी 29 साल के धर्मेन्द्रसिंह पुत्र भवानी सिंह, शहर के महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी 36 साल के कमलेश पुत्र कालूराम, पाली के बापूनगर विस्तार निवासी 29 साल के अनिश पुत्र एलेक्स थोम्स, पाली के पुराना हाऊसिंग बोर्ड निवासी 45 साल के पंकज पुत्र सीताराम, आदर्श नगर निवासी 40 साल के अतुल पुत्र ललित कुमार, पुराना हाऊसिंग बोर्ड निवासी 40 साल के दिनेश पुत्र जवरीलाल और पुराना हाऊसिंग बोर्ड निवासी 52 साल के मुकेश पुत्र नवरतनलाल को गिरफ्तार किया।


