
PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जंक्शन में रेल सुविधाओं को लेकर दूसरे चरण के विकास कार्यों की तैयारी,प्लेटफार्म चौड़ा व नए प्लेटफार्म बनने की संभावना,रेलवे स्टेशन के लिए बनेगा भव्य मुख्य द्वार,रेलयात्रियों को मिलेगा सीसी रोड व पाथवेय का लाभ
सात नंबर लाईन से भी निजात मिलने की संभावना
मारवाड़ जंक्शन। जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाईन ग्रुप द्वारा कई वर्षों से की जा रही मांग को अब विकास के नए पंखों का रूप सौन्दर्यकरण के रूप में बदलता
नजर आ रहा हैं। मुख्य प्रबंधक देवेंद्रसिंह मीणा को रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण के कार्य अंतिम चरणों में हैं। दूसरे चरण के कार्यों में मारवाड़ जंक्शन में रेलयात्रियों की सुविधाओं को लेकर अब अलग ही रूप नजर आएगा।
दूसरे चरण में इन सुविधाओं के मिलने की संभावना
रेलयात्रियों व रेलगाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई व चौड़ाई को बढ़ाया जा सकता है। पुराने मीटरगेज के रेलवे स्टेशन वाली जगह पर नया प्लेटफार्म बनाया जा सकता हैं ।
सात नंबर लाईन सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या
लंबे समय से सात नंबर लाईन को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग को देखते रेलयात्रियों के लिए पाथवेय का लाभ दिए जाने को देखते हुए अब इस 7 नंबर लाईन को नए प्लेटफार्म से जोड़ा जा सकता है जिससे रेलयात्रियों को सभी प्लेटफार्म पर पहुंचने की कनेक्टिविटी सुगम रूप से 24 घंटे मिल सकेगी। वर्तमान में सात नंबर लाईन पर अक्सर मालगाड़ी के डीजल में तेल भरने को लेकर लंबे समय तक मालगाड़ी इस लाईन पर खड़ी रहती है जिसकी वजह से प्लेटफार्म 1 से 4 तक पर पहुंचने के लिए रेलयात्रियों को मालगाड़ी के नीचे से होकर जाना पड़ता हैं । पूर्व में रेल की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत हो चुकी थी व कई घायल भी हो चुके हैं।
स्वागत द्वार, सीसी रोड व बनेगा पाथवेय
अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की मंगलमय यात्रा व पधारने पर स्वागत को लेकर बनेगा मुख्य प्रवेश द्वार। मुख्य द्वार के पास से ही रेलवे स्टेशन होते हुए टावर कार्यालय तक वाहनों के लिए चौड़ी सीसी रोड व पैदल यात्रियों के लिए पाथवेय बनाया जाएगा।
रेलयात्रियों व आमजन के लिए इन सुविधाओं का हैं अब भी इंतजार
देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि डाक बंगले से पोस्ट ऑफिस होते हुए श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर से सरकारी बस स्टैंड तक
ओवरब्रिज ,पोस्ट ऑफिस के सामने डीएफसी के अंडरब्रिज को डाक बंगले तक विस्तारित करना, अजमेरी फाटक से सेकंड डोर के मीटरगेज रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए जमीन का सीमांकन करवाकर रास्ते को चौड़ाई के रूप में सुगम बनाना, डाक बंगले वाले स्थान पर सरकारी व प्राईवेट बस स्टैंड स्थापित करना, रेलवे स्टेशन पर शयन कक्ष व डॉरमेट्री सुविधा उपलब्ध करवाना, जोधपुर रेलवे फाटक की लाईन को बाईपास से शिफ्ट करवाना , रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर सुविधा, रेलवे स्टेशन पर स्टालों पर सिलेंडर सुविधा, कुलियों के लिए विश्रामालय कक्ष उपलब्ध करवाना इत्यादि।
फोटो, सलग्न