
PALI SIROHI ONLINE
श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम के
दो दिवसीय मेले के मांगलिक कार्यक्रम महेन्दी, छोटी बन्दोली के साथ मेले का होगा भव्य आगाज
मेला लाभार्थी अतुल अशोक मावडीकर सौ कश्मीरा मावडीकर सहित भक्तराज रमेश ओसवाल सहित ट्रस्ट कमेटी व सोणाना ग्राम वासी मेले को भव्य व यादगार बनाने हेतू कर रहे है युद्ध स्तर पर तैतारीयां
राज्यपाल महामहिम के दौरे को लेकर
पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे जुनी धाम क्षेत्र का लिया जायजा
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी! श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम वार्षिक मेले को लेकर संपूर्ण सोनाणा गांव एव मंदिर व परिसर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से चमकते लग गया है।
भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल मेला लाभार्थी अतुलकुमार अशोककुमार सौ कश्मीरा कुशलकुमार पलक गिरीश साधना हितेश युक्ता मयूरी मावड़ीकर परिवार निवासी जोजावर एव संदीप अर्चना भाविका अक्षदा खिंवसरा एवं भक्तराज रमेशश ओसवाल, भामाशाह ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रकाशवन गोस्वामी कोषाध्यक्ष अशोकसिंह राजपुरोहित सचिव संदीपसिंह चारण सहित ट्रस्ट कमेटी पदाधिकारी सदस्य सोनाणा ग्राम वासियों द्वारा समय-समय पर बैठक आयोजित कर मेले को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सुझावों के साथ तैयारी को अंजाम दिया जा रहा है।
यादगार एवं ऐतिहासिक होगी भजन संध्या
29 मार्च 2025 रात 7:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा भजन संध्या के मुख्य अतिथि महामहीम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी पूर्व ऊर्जा मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आईआरएस घनश्याम सोनी उद्योगपति प्रकाश धारीवाल भामाशाह राजेंद्र मेहता उद्योगपति पारस मोदी उद्योगपति प्रमोद दुगड सूरज नाथ महाराज सहित गणमान्य व्यक्ति अतिथि मुख्य।
इंडियन आईडल नीतीश नितिन कुमार होगे आकर्षण का केंद्र
भजन संध्या नृत्य एवं पौराणिक झांकियां सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम ट्रस्ट सोना के सानिध्य में इंडियन आईडल नितिन कुमार श्री महाकाल भस्म रमैया ग्रुप निंबाहेड़ा राजू भाई जोशी गुजरात आरती पिनाकल इवेंट पुना एवं राजस्थान की संगीत जगत के सुप्रसिद्ध भजन गायक व गायिका महावीर सांखला अर्जुन राणा विनोद गोमती श्री राजपुरोहित त्रिशा सुथार ज्योति मेवाड़ी दीपिका राव एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देगी मंच संचालन प्रमोद परिहार पाली द्वारा किया जाएगा।
अध्यक्ष प्रकाश वन गोस्वामी ने बताया कि श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम वार्षिक मेला 29 व 30 मार्च को भक्त शिरोमणि आधार स्तंभ एवं संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय ओंकारमल नानचंद भंडारी के दिव्य आशीष एवं भक्तराज रमेशकुमार ओसवाल मेला लाभार्थी अतुल कुमार सौ. कश्मीरा मावडीकर परिवार जोजावर के सानिध्य एवं श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी एवं ग्रामीणों के तत्वाधान में आयोजित होगा।
मेले का लेकर ट्रस्ट कमेटी एवं ग्रामीण युद्ध स्तर पर कर रहे तैयारी
श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रकाशवन गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अशोकसिंह राजपुरोहित सचिव संदीपसिंह चारण अभिषेक सिंह राजपुरोहित मोतीसिंह राजपुरोहित खरताराम चौधरी उपाध्यक्ष लक्मण मेघवाल अन्नाराम मेघवाल मांगीलाल देवासी पुरुषोत्तम दास ढलाराम चौधरी मुकेश सिंह राजपुरोहित नारायण सिंह चारण राजू वन गोस्वामी नैनाराम चौधरी वक्त राम चौधरी अमृत लोहार मदनलाल लोहार तोलाराम देवासी झालाराम देवासी रुपाराम देवासी नरेश प्रजापत कपूराराम मेघवाल वेलाराम मेघवाल मांगीलाल हीरागर रिडमल सिंह चारण मोहन सिंह राजपुरोहित खिमाराम मेघवाल ओगड़ राम देवासी सोहनलाल लोहार सहित समाजसेवी भैरुसिंह राजपुरोहित ओमपालसिंह चारण भूपेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित गणमान्य नागरिक सोनाणा ग्रामवासी मौजूद तैयारी में सहयोग कर रहे हैं.
फोटो संलग्न