
PALI SIROHI ONLINE
बायफ पशुधन विकास योजना का किसान लाभ उठावें _डॉ. डी कुमार
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। आशा महेश हिंगड चेरिटेबल ट्रस्ट घाणेराव द्वारा प्रायोजित एवं बायफ राजस्थान द्वारा संचालित पशुधन विकास परियोजना के तत्वाधान में पांजरापोल गौशाला घाणेराव में किसान प्रशिक्षण में उद्बोधन देते हुए डॉ डी कुमार काजरी जोधपुर ने बताया कि देसूरी उपखंड में ट्रस्ट द्वारा संचालित बायफ परियोजना का अधिक से अधिक किसान लाभ उठावें एवं अपने पशुओं को कृत्रिम गर्भधान करवाकर उन्नत नस्ल के पशु पैदा करे ताकि किसानों की आर्थिक विकास में वृद्धि हो सके प्रशिक्षण में बायफ संस्था के वरिष्ठ अधिकारी श्री नगीन पटेल उदयपुर एवं कृषि अधिकारी ललित हिंगड एवं पशुपालन विभाग के दिनेश खत्री ने उपस्थित रहकर कृषि एवं पशुपालन की योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को जानकारी दी डॉ डी कुमार ने हरा चारा कार्यक्रम ,डेयरी, पशुपालन, पशु बीमा, पशु पोषण आदि पर विशेष प्रशिक्षण दिया परियोजना अधिकारी बायफ पाली ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 8 पशुधन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, कृत्रिम गर्भधान के अलावा हरा चारा कार्यक्रम से 400 परिवारों को लाभांवित किया जाएगा हरा चारा कार्यक्रम के अंतर्गत बायफ बाजरा बीज एवं खाद वितरित किया गया है श्रीमती आशा महेश हिंगड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपस्थित किसानों को एक एक किलो मिनरल मिक्सचर वितरीत किया गया,जो पशु पोषण के लिए वरदान साबित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रस्ट के महेंद्र कुमावत, सुरेश सुथार ,बायफ संस्था के सभी केंद्र अधिकारी उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में 86 किसान उपस्थित रहे।
फोटो संलग्न