
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखण्ड के मंडार स्थित लीलाधारी महादेव मंदिर में शुक्रवार रात चोरी हुई। चोरों ने मंदिर का दान पात्र तोड़कर अंदर रखी राशि चुरा ली।
चोर सीसीटीवी कैमरों का रिसीवर भी अपने साथ ले गए। उन्होंने मंदिर के कोठार का ताला भी तोड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह और एएसआई दिनेश रावल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
लीलधारी महादेव मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल इंवेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।


