
PALI SIROHI ONLINE
हनुमान जी प्राकटोत्सव पर 121 आसनों पर हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ..
लुणावा । सुंदरकांड हनुमान मंडली लुणावा के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर पंचमुखी हनुमानजी मंदिर करनवा प्रांगण में 121 आसनों पर विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
पाठ में सैकडो भक्तो ने भाग लिया। महाआरती के बाद महा प्रशादी का आयोजन भी हुआ।
सुंदरकांड हनुमान मंडली सहित दोनो गांव के सेकडो कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग किया।।
इस अवसर पर हितेंद्र श्रीमाली, रमेश सुथार, भरत ओझा,नरेंद्र सुथार, अरुण सुथार, नरेंद्र सिह, भंवरलाल कुमावत, लालचंद सुथार, रामलाल ,राजेश सुथार,भरत सोलंकी, गुलाब राम,अरविंद सुथार, हितेश, दिनेश, प्रकाश, कैलाश वैश्णव, चंपालाल वैश्णव,प्रकाश सोनी, जयेश,केसरीमल,घीसुलाल, राहुल गर्ग, नरेश, शंकरलाल,जगदीश ,बाबूलाल सुथार, दीपचंद, मदन,
किशोर सोलंकी, सहित सेकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।
👉वहीं लुणावा हनुमान मित्र मंडल द्वारा आकरिया चौक हनुमान जी मंदिर में सुबह 108 हनुमान चालीसा पाठ ओर महा आरती ओर रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें विनोद सोमपुरा, भरत ओझा,विकास, मनीष सोमपुरा,प्रमोद, प्रकाश, बजरंग, कैलाश सोमपुरा,हितेश,पोपट सैन, सहित भक्त मौजूद रहे।


