
PALI SIROHI ONLINE
खीमेल पंचमुखी बालाजी का दो दिवसीय भव्य मेला आयोजीत
नगराज वैष्णव
रानी / खीमेल फालना रोड पर स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर प्रागण मे आज मेले का आयोजन हुआ ! तथा विशाल भजन संख्या , भारी संख्या मे श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुंचे , मंगल आरती , हनुमान चालिसा , सुन्दर कांड , बंजरग बाण , संकट मोचन हनुमान पाठ किया गया ! लम्बी लगी दर्शन हेतु कतारे , मंदिर प्रागण मे घुटने ठिक करने हेतु फैरी लगाते है , करीशमाई यंत्र बनाया हुआ है , हर श्रद्धालु आस्ता के साथ परिक्रमा करता है, मेले मे कार्यलय से सारी गतिविधियो की निगरानी तथा अनाऊस मेन्ट होता है , दो किलो मिटर लम्बा मेला लगा हुआ है , झुले , कोसमेटीक, प्लास्टीक, बर्तन, कोकरी , आईस्क्रीम, पानी पुडी , चाट मसाला , फ्रुट सहलाद , गन्ना रस , एनेको दुकाने लगी हुई है जोरदार खरीद दारी चल रही है ! महाप्रसादि का आयोजन किया गया लाभार्थी शंकर लाल मालवीय रानी गॉव,