
PALI SIROHI ONLINE
कोसेलाव गांव में श्री राम की रामनवमी भव्य वरघोडा संपन्न हुआ*
तखतगढ 6 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर खंड के कोसेलाव गांव में रविवार को पुण्य धरा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा कोसेलाव बाबा गांव रोड पर स्थित रामदेव जी के मंदिर से श्री 1008 महंत लक्ष्मण गिरी जी रामदेव मंदिर कवराडा के संत सानिध्य में रवाना होकर सरपंच सोनी देवी हनुमान भाटी ने हरी झंडी दिखाई फिर रवाना हुआ भव्य वरघोडा बस स्टैंड, शनैश्चराय चौक , वीर मामाजी गली से होते हुए तखतगढ़ चौराहा से गांव के मुख्य मार्ग से निकलते हुए चारभुजा मंदिर बाला हनुमान जी से होते हुए हवेली वास से मालियों का वास से दौलपुरा चौक से होते हुए जैन दादावाड़ी पर समापन हुआ जिसमे भाइयों को सफेद ड्रेस और एवं माता बहनों को लाल या पीले वस्त्र अलग अलग झांकी दिखी जिसमें ऊंट घोड़े ढोल नगाड़े संग बजाकर केसरिया साफा पहन बड़े ही उत्साह ही दिखे लोग उन्हें रामनवमी महोत्सव समिति की तरफ से केसरिया साफा झांकी कलाकार विभिन्न वेशभूषा पैहन कर आए माता बहनों को जो रूप धारण किया है समापन समारोह के दौरान स्वागत भी हुआ गांव के सभी सर्व धर्म प्रेमी मुखिया विभिन्न जो संगठन है वह संगठन व्यापार मंडल कोसेलाव भगतसिंह युवा संगठन कोसेलाव शोभा यात्रा रवाना होने से पहले दो घोड़े एवं ऊंट की सवारी के लिए बोलियां बोली भी लगाई गई गांव की सभी महिला भजन मंडलीयों नाचते गाते ऊंट गाड़ी खुब झुमे भजन गाते हुए आपको वर घोड़े में आनंद लिया जिसमें ट्रैक्टरों की व्यवस्था जगह से वारघोड़ा का फुल माला से स्वागत किया फूल वर्षा के साथ-साथ वर घोड़े में कमेटी की अध्यक्षता में व व्यापर मण्डल के साथ-साथ समस्त ग्राम वासिया के सहयोग से जगह- जगह पर पुष्प वर्षा १. शीतल पेय की व्यवस्था की गई ग्राम वासिया की तरफ से की गई। कोसेलाव पुलिस चोकी प्रभारी हंसराज, कमलेश कुमार , अशोक , पुलिस खेमे की तरफ से तमाम यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को ययावत बनाए रखा। | शोभायात्रा में शिव पार्वती, रामनवमी राम दरबार, गणेशजी आदि की झाकिया बनाई गई समापन पर सभी रामनवमी कमेटी व भामाशाह – भैरालालाजी सुधार की तरफ से प्रसाद के रखी गई। अन्त में कमेटी सदस्यों से-बहुमान कर ग्रामवासियों के द्वारा समापन समारोह हुआ