
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वाधान में राडावा बस स्टैंड प्रस्तावित श्री दुर्गादास राठौड़ चौक का श्री वीर दुर्गादास जी राठौड़ स्मारक का कार्य शुभारम्भ हुआ। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि नगरपालिका बाली की निर्मित चौकी को नगरपालिका बाली द्वारा उक्त स्मारक निमित हटाकर समिति को जगह उपलब्ध कराई।
समिति ने तुरंत प्रभाव से श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री दुर्गादास जी राठौड़ स्मारक का कार्य शुभारम्भ महामंडलेश्वर श्री संतोषदास महाराज ( छोटू महाराज) लारा भाकर एवं संत विजयसिंह दत्तात्रेय आश्रम की निश्रा में हुआ। 12 x12 के क्षेत्रफल जहां पर नगरपालिका चौकी थी वहीं स्थान का उपयोग कर आज शिलान्यास कर पंडित दीपक व्यास के मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुआ।
शिलान्यास संतोषदास, अमृत परमार पूर्व विधायक,नरेन्द्र परमार , भरत चौधरी न पा अध्यक्ष, महावीर सिंह देवड़ा,अजयपाल जोधा, प्रहलाद सिंह राठौड़,सुरेश कंसारा, गवेंद्र सिंह राणावत, नरेन्द्र सिंह चौहान,भंवर टेलर, मोतीसिंह राव, नेती राम जनवा, छगन प्रजापत, अमित देवगन,जगदीश देवासी,किरण पूरी,पुखराज चौधरी पार्षद, जीवाराम चौधरी पार्षद, कमलेश सोनी पार्षद,मदन सिंह राव, जगदीश सोनी, दिनेश माथुर, नरपतसिंह राजपुरोहित, किशन सिंह पंवार, थान सिंह सोलंकी, मुकेश सीरवी,नरेश वर्मा, विक्रम सिंह सोलंकी, प्रवीण प्रजापत, किरण पूरी,एवं सैकड़ों सदस्य बंधुओं की उपस्थिति में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ। मिस्त्री नैनाराम चौधरी ने कार्य शुरू किया।


