
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। विश्व हिंदू परिषद की प्रेरणा से श्री राम नवमी महोत्सव समिति, बाली के तत्वाधान में श्री राम नवमी महोत्सव शोभा यात्रा के साथ मनाया।
समिति सचिव मोतीसिंह राव ने बताया कि शोभायात्रा महामंडलेश्वर संतोषदास महाराज,ला रा भाकर, संत विजय सिंह दत्तात्रेय आश्रम बीजापुर,की निश्रा में नगर के मुख्य मार्ग पीपलेश्वर महादेव मंदिर से शुभारंभ होकर प्रातापचौक, पृथ्वीराज चौहान चौक, किला चौक, मेन बाजार, श्री हनुमान मंदिर , आकावा समापन हुई। शोभा यात्रा बैंड बाजे, ढोल एवं भगवा ध्वजों के साथ जयकारों के साथ निकली गई।
शोभा यात्रा में वि हिप जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी, नरेन्द्र परमार, रतन पूरी ,महावीर सिंह देवड़ा, लखमाराम परमार ,विहिप नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा, सनातन धर्म अध्यक्ष अजयपाल जोधा,कांतिलाल सुथार,समिति अध्यक्ष भंवर टेलर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कंपाउंडर, कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी , ओटाराम चौधरी, न पा अध्यक्ष भरत चौधरी मनोहर सिंह राव, जगदीश सोनी, मदन सिंह राव,मनीष टेलर, मदन प्रजापत, जगदीश देवासी,महेश ओझा, अमित देवगन, नरेश वर्मा, मिंटू मारू,प्रवीण प्रजापत, जगदीश वर्मा, प्रकाश डांगी, मुकेश सीरवी एवं महिलाओं में संतोष पूरी, डूंगर पूरी , शारदा, दुर्गा प्रजापत, निर्मला परमार, अमृत कंवर का शोभायात्रा सफल बनाने में सहयोग रहा। सैकड़ों की तादात में धर्म प्रेमियों की उपस्थिति रही। समापन में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रसादी वितरण की गई


