
PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL
सुंदरकांड से गूंजेगा खीमेल आखरिया हनुमान मंदिर, भक्ति संध्या 16 को
खीमेल.खीमेल गांव में 16 मार्च को आखरिया बालाजी मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित आखरिया हनुमानजी खीमेल के वार्षिक मेले में हवन, सुंदरकांड पाठ, गैर सहित विविध धार्मिक आयोजन सम्पन्न होंगे। मेला समिति से जुड़े अनिल वैष्णव ने बताया कि आखरिया बालाजी के वार्षिक मेले का शुभारंभ प्रात हनुमंत हवन से होगा। महेशदास बैरागी एंड पार्टी सुंदरकांड पाठ करेंगे। शाम को मंदिर प्रांगण में गांवशाही गैर नृत्य में ग्रामीण गैर नृत्य करेंगे।
मेले मे ब्रह्मचारी दंडी स्वामी अवधेश चैतन्य महाराज सूरज कुंड, कैलाशपुरी देसूरी, बाल तपस्वी महेन्द्रगिरी गुडा मांगलिया, श्रवणगिरी, सरकार अजीतसिंह, मुकेशसिंह राजपुरोहित,केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, विधायक केसाराम चौधरी,जयराजसिंह, महिराजसिंह आदि शिरकत करेंगे।
भजनों में गूंजेगी स्वर लहरिया- आखरिया हनुमानजी खीमेल के वार्षिक मेले में 16 मार्च को रात्रि में भक्ति संध्या में माधुरी वैष्णव एंड पार्टी बालोतरा अपनी स्वरलहरियों से हनुमानजी की महिमा का गुणगान करेंगे।