
PALI SIROHI ONLINE
पाली 13 अप्रेल 2025 , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पाली शहर के कांग्रेस मण्डलों की संगठनात्मक बैठक चरणबद्ध तरीके से पाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी हिमपाल सिंह देवल के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुई। पाली शहर कांग्रेस प्रवक्ता ताराचन्द चन्दनानी ने बताया कि पाली शहर ब्लॉक के समस्त मण्डलों की सिलसिलेवार बैठकों की कड़ी में आज मिल क्षेत्र के गांधी मण्डल की इंटक कार्यालय एवं इंदिरा मण्डल की शिवाजी नगर स्थित सामुदायिक भवन में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में उपस्थित काँग्रेसजनों को पाली कांग्रेस प्रभारी हिमपालसिंह देवल ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों से अवगत कराया वंही बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। इसी प्रकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, प्रदेश प्रतिनिधि महावीर सिंह सुकरलाई , पाली ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा ने बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए। वंही गांधी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष राजू सोलंकी व इंदिरा मंडल के अध्यक्ष चेलाराम रारबड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, पाली शहर कांग्रेस महामंत्री भंवर राव, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोविंद बंजारा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश दवे, सज्जन बी राज, लक्ष्मण कच्छवाह, विनोद मोदी, रमेश तुंगारिया, राधा राव, दरिया देवी आर्य , इंटक अध्यक्ष गिरधारी लाल बंजारा, मासूम अली मेव, आमीन अली रंगरेज, रामचन्द्र बुनकर, पूर्व पार्षद संतोष दुबे, राजेन्द्र मेघवाल, श्यामलाल वागोरिया, राहुल घावरी, रामलाल रेगर, रामनरेश सिंह परिहार, रमेश गुरव, भूपेंद्र सिंह, चतराराम मेघवाल, चिमनलाल वर्मा, जीवाराम मेघवाल, भंवरलाल मकवाना, बाबूलाल दीपन , जीवराज मेघवाल, हेम्मीदेवी बंजारा, मीरा देवी रावत, बाबूलाल बंजारा, भंवरसिंह हरियावत, रामसिंह रावत, दीवान सिंह , विजयसिंह, राजवीरसिंह सहित सेकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रताप नगर सहित विभिन्न योजनाओं में नगर निगम से पट्टे दिलवाने की मांग की