
PALI SIROHI ONLINE
बाली- काकराड़ी में गरासिया समाज विकास समिति पाली की बैठक हुई आयोजित
बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत काकराडी मे एक दिवसीय गरासिया समाज की बैठक मुकेश गरासिया व भुताराम काकराडी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई
बैठक मे मेवाड व मारवाड क्षेत्र से समाज के पंच- पटेल ,सरपंच, शिक्षक गणो ने भाग लिया बैठक को सभी वक्ताओ ने एक एक करके संबोधित किया की समाज मे शिक्षा का प्रसार प्रचार ज्यादा करना है तथा समाज मे आ रही कुरीति व अनावश्यक खर्च पर भी निर्णय लिया गया । जैसे मौताणा, ढूंढ महोत्सव मे अनावश्यक खर्च करना जीव हत्या,शराब पर पाबंदी ,गणगौर मेलो समाजिक तत्वो दृरा मे शराब पीकर बदमाशी करना पर विचार-विमर्श किया गया ।
दुसरे समाज के मेलो मे गरासिया समाज को जाना पाबंदी लगा दी आदी मुद्दो पर चर्चा हुई।
बैठक मे गरासिया समाज के पंच पटेल , विभिन्न विभागो के कर्मचारी गण व सरपंच मौजूद रहे



