
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
जवाई होटल एसोसियेशन “एवं” जवाई सेना-जीवदा सफ़ारी एसोसिऐसन”ने लेपर्ड् हमले में मृतक के परिवार को
दी आर्थिक सहायता
बीतें दिनों जवाई क्षेत्र के “हवामहल” क्षेत्र में लेपर्ड् के हमले में बलवना निवासी “भोला राम” की मृत्यु के बाद आज होटल एसोसियेशन जवाई एवं सेना-जीवदा सफारी एसोसियेशन की ओर से उनके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
यह सहायता “जिला प्रशासन” और “उपखंड प्रशासन” के सहयोग से दी गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और उपखंड अधिकारी कालू राम की उपस्थिति में एसोसियेशन के प्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि पूर्व में भी अपना एक पुत्र मगरमच्छ हमले में खो चुकें थे ।
बाली MLA प्रतिनिधि रूप में विक्रम सिंह राणावत भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर होटल एवं सफारी एसोसियेशन के कई अन्य सदस्य एवं ग्राम बलवान के निवासी भी मौजूद रहे।


