
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/जगदीश सिंह गहलोत
*औद्योगिक क्षेत्रों नया गाव, ढोला जागीर, नाडोल एवं वरकाणा में भूखण्ड आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च तक*
पाली, 24 मार्च। राइजिंग राजस्थान में किये गय एम.ओ.यू. (MOU) द्वारा रीको, पाली के अधीन औद्योगिक क्षेत्रों नया गाव, ढोला जागीर, नाडोल एवं वरकाणा में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए प्रत्यक्ष रुप से भूखण्ड आवंटन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक हैं।
रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पी के गुप्ता ने बताया कि इनवेस्ट मिट-2024 के तहत किये गये एम.ओ.यू. होल्डर्स को पाली जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों को अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए भूमि की आवश्यकता अनुसार, रीको, पाली के अधीन औद्योगिक क्षेत्र नया गांव, ढोला जागीर, नाडोल एवं वरकाणा में उपलब्ध भखण्डो को प्रत्यक्ष आवंटन की प्रक्रिया अपनाते हुए आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। जिसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 नियत है।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष आवंटन हेतु भूखण्ड विभिन्न दरों पर उपलब्ध है। जिसमें नाडोल में आवंटन भूखण्डों की संख्या 128 प्रति वर्गमीटर एक हजार रुपए, वरकाणा में 127 भूखण्ड प्रति वर्गमीटर 1400 रुपए, ढोला जागीर में 17 भूखण्ड 1300 रुपए प्रति वर्गमीटर एवं नया गांव में 104 भूखण्ड 2200 रुपए प्रति वर्ग मीटर दर रहेंगी।
उन्होंने बताया कि एम.ओ.यू. होल्डर्स एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से रीको पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवंटन हेतु आवेदित भूखण्डों में आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात यदि 1 से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो उक्त भूखण्डों का आवंटन ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से दिनांक 03 अप्रेल 2025 को किया जायेगा। यदि एक भूखण्ड हेतु एक आवेदन प्राप्त होने पर, उक्त योजना के तहत प्रत्यक्ष रुप से भूखण्ड आवंटन कर दिया जायेगा।

