
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के कोटडा गांव में खेत की रखवाली कर रहे वृद्घ किसान एवं एक महिला पर अटैक कर किया घायल बाद गांव के एक मकान में रखें घास में जा घुस छुप गया
जोधपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने आखिर साढे तीन घंटे तक बड़ी मस्कत के बाद पैंथर को पड़कर पिंजरे में किया कैद
तखतगढ 24 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) पिछले गुरुवार यानी 20 मार्च को सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जवाई बांध के निकट बलवना गांव में पैंथर ने एक भेड़ पालक को शिकार बनाते हुए गर्दन पकड़ पर नोच दिया उपचार के दौरान पशुपालक की मौत का मामला अभी शांत हुआ ही नहीं उतने में चार दिन में ही सुमेरपुर के बाद अब बीती रात्रि को जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के कोटडा गांव में पहाड़ी में छुपे पैंथर ने खेत की रखवाली कर रहे किसान पर अटैक कर एक वृद्घ किसान एवं एक महिला को घायल कर बाद पैंथर कोटड़ा गांव के एक मात्र चार दिवारी बिना दरवाजे का मकान में रखे घास में घुसकर छुप गया। जिस से कोटड़ा गांव में दहशत फैल गई। आनंन फानंन में घायल वृद्घ को राहगीरो ने राजकीय अस्पताल आहर भर्ती करवाया। सूचना पर पुलिस थाना आहोर और नोसरा सहित वन विभाग की टीम घटनास्थल कोटड़ा गांव पहुंची जहां पैंथर के किसी बंद मकान में घुसने की सूचना पर दोपहर 2:00 बजे करीब वन विभाग जोधपुर के शूटर बंसीलाल सांखला मय रेस्क्यू टीम पहुंची जहा पूरे कोटड़ा गांव में दहशत में लोग मकान की छत पर बैठे नजर आए और टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
— चार दिवारी मकान के साइड में प्लाईवुड लगवा कर किया रेस्क्यू, टीम में रिस्क कर रहे शूटर बंसीलाल सांखला ने बताया कि प्रथम दृश्य जिस मकान में पैंथर बता रहे हैं। उत्तम मकान के चारों तरफ दीवार खड़ी है उसमें घास भरा हुआ था और कहीं भी दरवाजा भी नहीं है। क्या पता अंदर पैंथर है या नहीं फिर भी चार दिवारी मकान के एक साइड में प्लाईवुड लगाकर पूरी तरह बंद कर ऊपरी भाग से सर्च ऑपरेशन चलाया आखिर घंटे तक बड़ी मस्कत के बाद पैंथर को पड़कर पिंजरे में डालकर राहत की सांस ली और अरावली वन क्षेत्र में ले जाया गया। दरमियांन टीम मे बंसीलाल सांखला राजू सिंह पार्टी गणपत सिंह नाथावत सहित आहोर एवं नोसरा पुलिस जाता मौजूद रहा





