
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में गोवंश की कटी हुई गर्दन मिलने के चलते सनसनी फैल गई। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची काफी देर तक प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे बाद में पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के आश्वासन के बाद सभी ने धरना समाप्त किया।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
ओसियां थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसकी भी संलिप्तता सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मामला शांत करवाया
बता दें कि आज सुबह के समय ओसियां कस्बे के बड़ा बास में सड़क पर गोवंश का सिर मिल गया था। इसकी जानकारी लगता ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी इकट्ठा हो गए उन्होंने किसी की साजिश की आशंका जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और मामला शांत करवाया


