
PALI SIROHI ONLINE
यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूरू- भगत की कोठी -मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
जोधपुर, 14 मई। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूरू-भगत की कोठी-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाडी संख्या 06533, मैसूरू- भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 19.05.25 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह सांगली स्टेशन पर 13.47 बजे आगमन व 13.50 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 14.47 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर 15.47 बजे आगमन व 15.50 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी जायेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06534, भगत की कोठी-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 15.05.25 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह सातारा स्टेशन पर 23.17 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 00.17 बजे आगमन व 00.20 बजे प्रस्थान, सांगली स्टेशन पर 01.17 बजे आगमन व 01.20 बजे प्रस्थान कर मैसूरू जायेगी।
नोटः- इस रेलसेवा की शेष समय सारणी व ठहराव यथावत् रहेगें।


