PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर.मकान के बाहर खेल रही साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से दुराचार करने के बाद होमगार्ड को पकड़े जाने का बिल्कुल भी आभास नहीं था। वह रात आठ बजे प्रतापनगर सदर थाने पहुंचा था और गश्त की ड्यूटी पर निकल गया था। पुलिस ने मंगलवार रात 1.30 बजे उसे प्रतापनगर टैम्पो स्टैण्ड के पास वर्दी में पकड़ा था। फिर उसकी अनुपस्थिति लगाई गई थी।
जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी गली-1 निवासी किशनलाल जीनगर प्रतापनगर सदर थाने में बतौर होमगार्ड पदस्थापित है। उसने मंगलवार शाम पांच बजे एक कॉलोनी में मकान के बा हर चबूतरे पर साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से दुराचार किया था। पास के एक व्यक्ति ने देखा तो वह बाइक पर फरार हो गया था। वह प्रतापनगर टैम्पो स्टैण्ड लौट आया था, जहां से वह अपने घर पहुंचा और वर्दी पहनने के बाद रात आठ बजे होमगार्ड की ड्यूटी करने प्रतापनगर सदर थाने पहुंच गया था।
टैम्पो स्टैण्ड के पास था तैनात
रात्रिगश्त के दौरान आरोपी प्रतापनगर टैम्पो स्टैण्ड के पास तैनात था। उधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तालश करते हुए टैम्पो स्टैण्ड पहुंची और होमगार्ड किशनलाल को पकड़ लिया था। होमगार्ड की वर्दी पहनी होने से उसे घर ले जाया गया, जहां उसकी वर्दी खुलवाकर दूसरे कपड़े पहनाए गए। तत्पश्चात उसे थाने लाया गया था, जहां पूछताछ में उसने वारदात स्वीकार कर ली।
24 साल से होमगार्ड है आरोपी
आरोपी वर्ष 200-2001 में बतौर होमगार्ड चयनित हुआ था। तब से वह रात्रि ड्यूटी में तैनात किया जाता है। दोपहर में वह छोटा-मोटा काम करता है या ताश खेलता है।