
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-प्रतापनगर थाना पुलिस ने रंजिश में युवक को पार्सल देने के बहाने उदयपुर बुलाकर अपहरण कर मारपीट करने के मामले में 7 माह से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़ित और आरोपी दोनों जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
थाने के एएसआई सूरजमल ने बताया कि खरसाण, खेरोदा निवासी राहुल मेनारिया को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि उसका 4 साल पहले रवि से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते उसने पार्सल देने के बहाने उसे उदयपुर बुलाया और अपहरण कर अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको पीटा। एएसआई के अनुसार, इस मामले में आवरी माता कच्ची बस्ती निवासी ललित बावरी और खेरोदा निवासी अरुण सेन पिछले साल नंवबर में पकड़े जा चुके हैं।
इधर रैपिडो राइडर बन लूट के तीन आरोपी रिमांड पर, चौथे की तलाश
सूरजपोल थाना पुलिस ने रेपिडो बाइक राइडर बनकर युवक से लूट के तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है। लूटे हुए मोबाइल और बाइक की बरामदगी भी हुई है।
थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि मामले में आजाद नगर, सेक्टर-3 निवासी मोतीलाल उर्फ रितिक वाल्मीकि, भोपा मगरी सेक्टर-3 निवासी मुकेश मेघवाल और आवासन मंडल कॉम्प्लेक्स, गोवर्धन विलास निवासी कृष्णा चंदेल को गिरफ्तार किया। इनका साथी प्रदीप फरार है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने लूट के रुपयों से शराब पार्टी कर ली। सोमवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।
वीरान जगह ले जाकर लूटाः भदेसर निवासी अशोक कुमार माली ने गत 7 जून को रिपोर्ट दी कि 6 जून की रात उदियापोल से सहेलियों की बाड़ी जाने के लिए रेपिडो बाइक बुक की। चालक ने उन्हें बैठाया। उदियापोल से आगे निकलते ही उसने पीछे एक और व्यक्ति को बैठा लिया। दोनों उन्हें सेवाश्रम पुलिया के नीचे ले गए, जहां तीन युवक पहले से मौजूद थे। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल और 3 हजार रुपए छीन लिए। मोबाइल का लॉक खुलवा कर 6 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद बाइक से सेवाश्रम होते हुए फतह स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें उतारकर सभी आरोपी फरार हो गए।
शहर में बुलाया, फिर कानपुर गांव ले गए
खरसाण, खेरोदा निवासी रवि मेनारिया ने पिछले साल 12 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 10 नवंबर को दोपहर 3:45 बजे हिमांशु नामक व्यक्ति का पार्सल देने के लिए फोन आया। वह पार्सल लेने के लिए उदयपुर आए। फिर हिमांशु को फोन कर पार्सल देने के लिए ठोकर चौराहे पर बुलाया। वहां पहुंचकर फोन किया तो उसने जवाब नहीं दिया। कुछ ही देर में दूसरे नंबर से रामलाल ने फोन किया और खुद को हिमांशु का दोस्त बताया। फिर पार्सल लेने के लिए मादड़ी स्थित कैफे बलीक पर बुलाया, जहां 5-6 बदमाशों ने उन पर डंडे से हमला कर जबरन कार में बैठाया। वहां से कानपुर ले गए और वहां भी पीटा। फिर वहीं छोड़कर भाग गए।


