
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के खांडा फलसा थाना क्षेत्र के जालोरी गेट स्थित शानदार भोजनालय में खाना खाने के लिए गए लोगों के साथ रेस्टोरेंट संचालक और उनके स्टाफ ने मिलकर मारपीट कर डाली। होटल कर्मचारियों के साथ खाना खाने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद होटल मालिक और स्टाफ ने लाठियों से मारपीट कर खाना खाने के लिए आए लोगों को घायल कर दिया। इसको लेकर अब रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुटी हुई है।
खाने की बात को लेकर हुई कहासुनी
खांडा फलसा थाने में प्रकाश गहलोत रेशव गहलोत पुत्र गणपत गहलोत घांची निवासी महामंदिर घांचियों का बास ने रिपोर्ट दी। बताया कि 1 अप्रैल की रात 10:30 बजे के करीब शानदार भोजनालय जालोरी गेट पर खाना खाने के लिए गए थे, यहां पर होटल मालिक और कर्मचारियों के साथ खाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई।
होटल संचालक ने भी दर्ज करवाया मामला
रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद पंकज भाटी, राहुल भाटी और 25-30 अन्य लोगों ने मिलकर लाठियां से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं होटल संचालक राहुल भाटी की ओर से भी खाने की बात को लेकर झगड़ा करने और मारपीट करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है।


