
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | जवाई नदी में पाबूजी महाराज भील समाज मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय भील समाज के अराध्य पाबूजी महाराज का वार्षिक मेला शनिवार शाम से शुरू हुआ। दोपहर बाद भील समाज के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी सहित अन्य वाहनों में सवार होकर मेले में पहुंचने लगे। महिलाएं-युवतियां सामूहिक रूप से लोकगीत गाती नजर आई।
भील समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा पहनकर मेले में भाग लिया। मेले में मेवाड़ क्षेत्र समेत सिरोही, पाली जालोर जिले के शहरों, गांवों, ढाणियों से आए श्रद्धालुओं ने नीलकंठ पहाड़ी स्थित पाबूजी महाराज मंदिर पहुंच दर्शन किए एवं खुशहाली की कामना की। पाबूजी मंदिर से लेकर नदी तक मेलार्थियों की भीड़ लगी हुई थी। ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम भील गोगरा ने बताया कि दो दिवसीय मेले का रविवार शाम को विसर्जन किया जाएगा।


