
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में पेप्सी फैक्ट्री के बाहर पति ने पत्नी के प्रेमी पर हमला कर दिया। घायल प्रेमी का मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना बोरानाडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी अनुसार- घायल युवक रमेश लोल बिलाड़ा के लांबा का रहने वाला है। उसने बताया- वह ट्रक चलाने का काम करता है। बुधवार देर रात 2 बजे के आस-पास ट्रक में बोरानाडा की पेप्सी फैक्ट्री में शक्कर लेकर पहुंचा था।
इस दौरान प्रेमसुख ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके पेट के आर-पार निकल गई। इसके बाद ऑल्टो कार में डालकर अपने साथ ले गए। रास्ते में उसके कान काटकर उसे छोड़ दिया। हमला करने वाला प्रेमसुख विश्नोई भी उसके गांव का ही है।


