
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
14 अप्रैल कोई दूर नहीं, 2 साल से प्लास्टिक में पैक संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अनावरण का इंतजार
तखतगढ 3 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) 14 अप्रैल अब कोई दूर नहीं मात्र 10 दिन ही बाकी है। लेकिन तखतगढ़ कस्बे के नेहरू रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पर 2 साल से प्लास्टिक में पैक संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अभी भी अनावरण के इंतजार मे शर्मसार होती जा रही प्रतिमा। दरअसल तखतगढ़ नगर में महाराणा प्रताप के अनुयायियों एवं महाराणा प्रताप युवा संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने की मांग कर रहे थे। तो वही दूसरी तरफ 2016-17 में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी जगदीश बरोलिया के समक्ष अंबेडकर युवा मंडल तखतगढ़ द्वारा नेहरू रोड स्थित अंबेडकर सर्किल बनाने की मांग पत्र के अनुसार नामांतरण करवाया था और उसके बाद उक्त अंबेडकर सर्किल पर बार-बार युवा संघ द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने की मांग उठाई जा रही थी। जिस पर आखिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 के अंतर्गत ही जयपुर में महाराणा प्रताप एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दोनों की इटालियन प्लास्टिक की मूर्तियां तैयार करवाने के बाद तखतगढ़ मे स्थापित किया था। और दोनों मूर्तियों का एक साथ अनावरण करवाना निश्चित हो गया बाद 11 सितंबर 2023 को दोनों ही मूर्तियां का महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप प्रतिमा का नगर पालिका द्वारा धूमधाम से लाखों रुपए खर्च कर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की उपस्थिति में अनावरण तो हो गया लेकिन दूसरी तरफ नेहरू रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का साधारण अनावरण को लेकर नाराज अंबेडकर युवा संघ द्वारा विरोध जताते हुए निरस्त करवा दिया था। उसी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पिछले दो वर्षों से प्लास्टिक में पैक प्रतिमा आज भी अनावरण के अभाव में शर्मसार होती नजर आ रही है।

— 1 वर्ष पूर्व जिला कलेक्टर से उठाई थी मांग, 21 अगस्त 2024 को तखतगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में कांग्रेस के पार्षदों द्वारा जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए अवगत करवाया था कि तखतगढ़ नगरपालिका प्रशासन द्वारा एक वर्ष पूर्व महाराणा प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप का स्मारक स्थापित करवारकर उसका भव्य अनावरण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था। लेकिन उसी के साथ अम्बेडकर सर्कल पर संविधान विशेषज्ञ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति तो स्थापित करवा दी गई लेकिन पालिका में भाजपा का बोर्ड होने के कारण एवं पालिका अध्यक्ष की हीन मानसिकता के चलते बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम अभी तक आयोजित नही करवाया गया हैं। जिसके कारण बहुजन समाज में भारी रोष व्याप्त हैं।
— मंत्री की मौजूदगी में प्रतिपक्ष नेता ने उठाया था मुद्दा- 18 नवंबर 2024 को तखतगढ नगर पालिका सभा भवन में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड बैठक में प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का बैनर लेकर पहुंचे थे उस दरमियांन अनावरण को लेकर काफी नाराजगी जताते हुए गंभीर आरोप भी लगाए थे। और नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी जल्द से जल्द अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण करवाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन 2 साल गुजारने के बाद भी प्रशासन की जू तक नहीं हिली है।
— इनका कहना है, दो वर्षों से प्लास्टिक में पैक स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण को लेकर मैं पालिका अध्यक्ष से बात कही थी उन्होंने कहा आप मुझे मिलना बहुत ही जल्द 14 अप्रैल से पूर्व अनावरण करवा दिया जाएगा। मैं आज या कल फिर से नगर पालिका अध्यक्ष से मिलकर बात करूंगा।
— खीमाराम मेघवाल- अध्यक्ष, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संघ तखतगढ़
— इन्होनें क्या कहा- भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण को लेकर दो बार कलेक्टर से मांग की उस दरमियांन नगर पालिका द्वारा जिस प्रकार महाराणा प्रताप मूर्ति का अनावरण हुआ था इस प्रकार भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का भी धूमधाम से अनावरण करने का आश्वासन तो दिया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और अभी भी प्रशासन कुंभ करनी नींद में सोया हुआ है।
— राजू रावल- पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका तखतगढ़
— क्या कहते हैं नगर के मुखिया- मुझे ध्यान है नगर के नेहरू रोड स्थित 2 वर्षों से स्थापित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अनावरण नहीं हुआ। करण की नगर पालिका द्वारा महाराणा प्रताप मूर्ति अनावरण के साथ-साथ अंबेडकर मूर्ति का भी अनावरण किया जा रहा था लेकिन अंबेडकर युवा संघ कार्यकर्ताओं ने ही किसी कारण स्थगित करवाया था। अब 14 अप्रैल तक संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मूर्ति का अनावरण निश्चित रूप से करवा दिया जाएगा।
— ललिता रांकावत – अध्यक्ष, नगर पालिका तखतगढ़


